• Tue. Mar 18th, 2025

    भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने छोड़ा अमेरिका

    aaaaaa

    अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय ने बीते साल कैंपस में फ़लस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शनों में भाग लेने वाले छात्रों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की है. इसके बाद भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने अमेरिका छोड़ दिया है.कैंपस में बीते साल हैमिल्टन हॉल पर क़ब्ज़ा करने के अभियान में शामिल रहे कुछ छात्रों को विश्वविद्यालय ने या तो निलंबित कर दिया है या उन्हें निकाल दिया है.

    Also read:सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें

    ट्रंप प्रशासन ने कोलंबिया विश्वविद्यालय की 40 करोड़ डॉलर की फ़ंडिंग ये कहते हुए रोक दी है कि वो कैंपस में यहूदी विरोधी भावना से लड़ने में नाकाम रहा है.विश्वविद्यालय प्रशासन की ये कार्रवाई तब शुरू हुई है, जब कोलंबिया विश्वविद्यालय के कैंपस के कार्यकर्ता महमूद ख़लील को गिरफ़्तार किया गया है. ख़लील को हाल ही में संघीय अप्रवासन प्राधिकरणों ने हिरासत में लिया था.

    Also read:ISRO ने स्पैडेक्स उपग्रह अनडॉक कर चंद्रयान-4 का रास्ता साफ किया

    विश्वविद्यालय प्रशासन का कड़ा रुख

    गुरुवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा था कि यूनिवर्सिटी के ज्यूडिशियल बोर्ड (यूजेबी) ने छात्रों के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए हैं.इनमें ‘कई सालों तक निलंबन से लेकर, अस्थाई तौर पर डिग्री रद्द करना और निष्कासन’ शामिल है.

    Also read:‘शादी में जरूर आना’ की डायरेक्टर बोलीं, काम वही करें जिसमें खुशी मिलती हो, पैसे के पीछे न भागें

    अमेरिका में बीबीसी के न्यूज़ पार्टनर सीबीएस ने बताया है कि विश्वविद्यालय की ओर से भेजा गया ईमेल इशारा करता है कि विश्वविद्यालय ने दर्जनों छात्रों के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाए हैं.विश्वविद्यालय के बयान में कहा गया है, “निलंबित छात्रों की वापसी के मुद्दे को कोलंबिया विश्वविद्यालय के लाइफ़ ऑफ़िस को देखना होगा. कोलंबिया विश्वविद्यालय नियमों और नीतियों और हमारी अनुशासनात्मक प्रक्रियाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.”

    Also read:IIT रेप केस: पूर्व ACP मोहसिन खान निलंबित, छात्रा का आरोप

    भारतीय नागरिक रंजनी श्रीनिवासन कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्बन प्लानिंग में पीएचडी कर रही थीं.कैंपस में फ़लस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शनों और हमास का समर्थन करने को लेकर कथित तौर पर उनका वीज़ा रद्द कर दिया गया था.रंजनी के अमेरिका छोड़ देने की पुष्टि डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी ने भी की है. इस डिपार्टमेंट की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने इसकी पुष्टि की है.

    क्रिस्टी नोएम ने रंजनी के सूटकेस लेकर निकलते हुए एक वीडियो क्लिप को एक्स पर पोस्ट किया है.उन्होंने लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने और पढ़ाई करने के लिए वीज़ा देना एक ख़ास अधिकार की बात है. जब आप हिंसा और आतंकवाद की वकालत करते हैं, तो उस विशेषाधिकार को रद्द कर दिया जाना चाहिए और आपको इस देश में नहीं रहना चाहिए.”

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन ने छोड़ा अमेरिका”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *