भारतीय टीम ने गुवाहाटी टी20 में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में यह पहली टी20 सीरीज जीत है। वहीं रोहित शर्मा ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। साउथ अफ्रीका का भारत में यह चौथा दौरा है। इससे पहले दो बार सीरीज ड्रॉ रही थी और एक बार उसने 2017 में भारत को 2-0 से हराया था। भारतीय टीम ने उस हार का इस सीरीज में बदला ले लिया है।
क्या रहा इस मैच का हाल?
इस मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। निर्धारित 20 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 237 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर कमाल किया और 22 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 43 औप उपकप्तान केएल राहुल ने भी 57 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए और अंत में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर 17 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। भारत का टी20 क्रिकेट में यह चौथा सर्वाधिक स्कोर था। भारत ने 260 रन इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2017 में बनाए थे।
238 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत फिर खराब रही और कप्तान टेम्बा बावुमा खाता नहीं खोल पाए। दूसरे ओवर में और अपने पहले ओवर में अर्शदीप सिंह ने पहले बावुमा को और फिर रिली रोस्यू को डक पर आउट कर दिया। 1 रन पर दो विकेट से आगे साउथ अफ्रीका का स्कोर बढ़ रहा था फिर एडेन मारक्रम भी 33 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक लगाए और चौथे विकेट के लिए शानदार 174 रनों की शतकीय साझेदारी भी की, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। 20 ओवर में 3 विकेट खोकर अफ्रीका की टीम 221 रन बना सकी।