• Sun. Dec 22nd, 2024

    इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों से हराया, स्टुअर्ट बिन्नी ने जड़ा तूफानी अर्धशतक 

    रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंडस को 61 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अपने कैंपेन की शुरूआत जीत के साथ शुरू की है.

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 217 रनों का विशाल लक्ष्य साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को दिया था. इंडिया लीजेंड्स के ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर पांच चौके और 6 छककों की मदद से 82 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका लीजेंड्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 156 रन ही बना सकी और इंडिया लीजेंड्स ने यह मैच 61 रनों से मैच अपने नाम किया.

    साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हुए फेल

    218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की शुरूआत अच्छी रही और टीम ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की. वहीं टीम को पहला झटका राहुल शर्मा ने दिया. उन्होंने मोर्ने वैन वक को 26 रनों पर आउट किया. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका अलवीरो पुटिक के रूप में लगा वह 23 रन बनाकर ओझा के पहले शिकार बने. वहीं इसके बाद 77 के स्कोर पर अफ्रीका को तीसरा झटका भी लग गया और अलवीरो पीटरसन 10 रन के स्कोर पर प्रज्ञान ओझा के दूसरे शिकार बने. साउथ अफ्रीका को चौथा झटका युवराज सिंह ने दिया उनहोंने हेनरी डेविस को 6 रन पर बोल्ड किया. साउथ फ्रीका क लिए कप्तान जॉन्टी रोड्स ने सबसे अधिक 38 रन बनाएं.

    साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को कोई भी बल्लेबाज इंडिया लीजेंड्स के गेंदबाजों के खिलाफ टीक कर रन नहीं बना सका. और उनकी पूरी टीम 156 रन बना सकी. भारत के लिए राहुल शर्मा ने 3 विकेट, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ ने 2-2 विकेट लिए. इनके अलावा युवराज, इरफान को 1-1 सफलता मिली. इंडिया लीजेंड्स ने अपनी कमाल की गेंदबाजी के बदौलत यह मुकाबला 61 रनों से अपने नाम कर लिया.  

    Share With Your Friends If you Loved it!