• Mon. Dec 23rd, 2024

    India Economic Growth: विकास दर में कटौती के बीच IMF ने भारत के लिए कही खुशी की बात, लेकिन दे दी ये नसीहत

    आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक नजरिए को लेकर मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि इस साल भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत ही रहने की संभावना दिख रही है. यह जुलाई में पिछले अनुमान से 0.6 प्रति

    Business News

    अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के चीफ इकोनॉमिस्ट पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने मंगलवार को कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उसे अभी और मौद्रिक सख्ती बरतने की जरूरत है. आईएमएफ ने वर्ष 2022 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. इसके पहले जुलाई में आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.

    आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक नजरिए को लेकर मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि इस साल भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत ही रहने की संभावना दिख रही है. यह जुलाई में पिछले अनुमान से 0.6 प्रतिशत कम है. यह दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के उम्मीद से कम रहने और बाहरी मांग में भी कमी आने की ओर इशारा करता है

    आईएमएफ की रिपोर्ट जारी होने के बाद गोरिंचेस ने कहा, भारत 2022 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और 2023 में भी इसके मजबूती से वृद्धि करने की उम्मीद है. इस साल इसकी वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने जबकि अगले साल 6.1 प्रतिशत रहने की हमें उम्मीद है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल कोविड के झटके से भारत की विकास दर 8.7 प्रतिशत थी. इस साल भारत के लिए आईएमएफ विकास अनुमान पिछले सप्ताह जारी विश्व बैंक के 6.5 प्रतिशत से थोड़ा अधिक था. आईएमएफ ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था इस साल केवल 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी और अगले साल मुद्रास्फीति, यूक्रेन युद्ध के नतीजे और कोविड महामारी के प्रभाव से प्रभावित होकर 2.7 प्रतिशत तक धीमी हो जाएगी.

    Share With Your Friends If you Loved it!