• Wed. Jan 22nd, 2025

    शेफाली वर्मा के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया

    भारतीय क्रिकेट टीम महिला एशिया कप के अपने 5वें लीग मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश को 59 रन से हराया. जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी. भारत के लिए शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कमान संभाल रही हैं. भारत की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट पर 159 रन बनाए. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 55 जबकि हरमनप्रीत कौर को विश्राम दिए जाने के कारण कप्तानी का जिम्मा संभाल रही स्मृति मंधाना ने 47 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिग्स 35 रन बनाकर नाबाद रही. बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद ने तीन विकेट लिए.

    Share With Your Friends If you Loved it!