• Fri. Nov 22nd, 2024

    इंडोनेशिया: 130 से ज्यादा लोगों की मौत की वजह बना था ये स्टेडियम, अब इसे तोड़कर फिर से किया जाएगा तैयार

    इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया के जिस फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ के दौरान 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, उसे तोड़कर फिर नए सिरे से बनाया जाएगा.

    130 से ज्यादा लोगों की मौत की वजह बना था ये स्टेडियम

    बता दें कि इस महीने 1 अक्टूबर को इंडोनेशिया में ईस्ट जावा के केपंजेन शहर में एक फुटबॉल मैच के दौरान 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस मैच के दौरान लगभग 40 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. मैच के रिजल्ट के बाद कुछ फैंस नाखुश थे और उन्होंने मैदान में कूदकर हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया.

    अब इसे तोड़कर फिर से किया जाएगा तैयार

    स्टेडियम में इस दौरान बुरी तरह भगदड़ मच गई और 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के अनुसार अब इस स्टेडियम में तोड़ने की तैयारी चल रही है और इसे फिर से बनाया जाएगा. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में ऐसा हादसा फिर से नहीं हो इसलिए हम फिर से इस स्टेडियम को बनवाएंगे. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम इस फुटबॉल स्टेडियम को पूरी तरह बदल देंगे और इसे फीफा के स्टैंडर्ड्स के आधार पर ही तैयार किया जाएगा.’

    Share With Your Friends If you Loved it!