• Sun. Dec 22nd, 2024

    इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा

    Mohit Joshi

    इंफोसिस के अध्यक्ष मोहित जोशी ने इस्तीफा दे दिया है, और अब वह टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ होंगे। मोहित जोशी 22 साल से इंफोसिस के साथ हैं और वह जून तक कंपनी के लिए काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया था। वह आईटी कंपनी कॉग्निजेंट के सीईओ बने।

    इंफोसिस द्वारा स्टॉक एक्सचेंज बीएसई में दी गई जानकारी के मुताबिक मोहित जोशी का इस्तीफा 11 मार्च 2023 से प्रभाव में आ गया है। कंपनी में उनका आखिरी दिन नौ जून 2023 को होगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मोहित जोशी द्वारा कंपनी को दी गई सेवाओं और उनके योगदान की सरहाना की है। इंफोसिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक मोहित के पास कंपनी की फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थ केयर, लाइफ साइंस बिजनेस की जिम्मेदारी थी। 

    Share With Your Friends If you Loved it!