इस्राइल के आम चुनावों में राजनीतिक दल ‘लिकुड’ ने जीत हासिल की है। इसी के साथ बेंजामिन नेतन्याहू एक बार फिर से इस्राइल की सत्ता संभालने जा रहे हैं। नेतन्याहू ने मौजूदा पीएम यार लापिड की पार्टी को चुनाव में हरा दिया है। लापिड ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और इस जीत के लिए नेतन्याहू को बधाई दी है।
आम चुनावों में 120 सदस्यीय इस्राइल की संसद में नेतन्याहू की पार्टी ने जीत हासिल की है। करीब 90 फीसदी मतों की गिनती के बाद नेतन्याहू का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया था। रात को उनकी जीत पर पक्की मुहर भी लग गई।
सुबह 88.6 प्रतिशत वोटों की गिनती के बाद लिकुड पार्टी को 32, येश अतीद को 24, आरजेडपी को 14, नेशनल यूनिटी पार्टी को 12, शास को 11 सीटें मिली थीं। मतगणना से पहले एग्जिट पोल में अनुमान लगाया था कि नेतन्याहू की पार्टी लिकुड के गठबंधन को करीब 65 सीटें मिल सकती हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इस्राइल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच भविष्य रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने की आशा जताई।