• Mon. Dec 23rd, 2024

    UP: शौचालय में रखा 200 कबड्डी खिलाड़ियों का भोजन, सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम की PHOTO वायरल

    उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने सहारनपुर आईं बालिका खिलाड़ियों को ठीक से रोटी तक नसीब नहीं हुई. उनको दोपहर के भोजन में अधपके चावल परोसे गए. चावल और पूड़ियां तैयार कर शौचालय में रखवाई गईं, जहां दुर्गंध के कारण खड़े होना तक मुश्किल था.

    प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ. खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही की गई है. लेकिन अव्यवस्था का आलम यह है कि खिलाड़ियों को ठीक से खाना तक नसीब नहीं है.

    भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया जा रहा है. जहां कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया है. भोजन तैयार तैयार करने के बाद शौचालय में रखवा दिया गया. चावल की बड़ी परात और पूड़ियां कागज पर शौचालय के फर्श पर रखी मिलीं.

    Share With Your Friends If you Loved it!