बॉलिवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी‘ से टीवी पर भी खूब छाए रहते हैं। अब इस शो का 12वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है। जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू, शिवांगी जोशी, रुबीना दिलैक, सृति झा और प्रतीक सहजपाल सहित अन्य कंटेस्टेंट्स जल्द ही आपको खतरनाक स्टंट करते दिखाई देंगे। इसकी शूटिंग केपटाउन, साउथ अफ्रीका में हो रही है। शो कब शुरू हो रहा है, कितने बजे आएगा, चैनल के अलावा इसे कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इस रिपोर्ट में जानिए सबकुछ।
एडवेंचर और स्टंट-बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां (Khatron Ke Khiladi 12) सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। ये शो 2 जुलाई से कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा। सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट हो गई है। इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘खतरों का वार होगा इस बार नॉन-स्टॉप!’
वैसे तो जितने भी कंटेस्टेंट्स अभी केपटाउन में हैं और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, वो बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सोशल मीडिया पर खूब फोटोज और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। इस बीच शो की ऑनएयर डेट रिवील करने के साथ ही नया प्रोमो भी शेयर कर दिया गया है।
खतरों के खिलाड़ी 12 प्रीमियर डेट (Khatron Ke Khiladi 12 Premiere Date)
बताया गया है कि KKK 12 आप 2 जुलाई से हर शनिवार और रविवार सिर्फ कलर्स चैनल पर देख सकते हैं।
खतरों के खिलाड़ी 12 प्रीमियर टाइम (Khatron Ke Khiladi 12 Premiere Time)
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को आप हफ्ते में दो दिन सेटरडे और संडे को रात 9 बजे टीवी चैनल पर देख सकेंगे।
टीवी चैनल के अलावा आप इस शो के एपिसोड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। जी हां, ये शो आप वूट ऐप पर देख सकेंगे।