• Sun. Dec 22nd, 2024

    लालू की हालत नाजुक, बॉडी मूवमेंट बंद

    लालू यादव की तबीयत बेहद बिगड़ गई है। देर रात उन्हें पटना से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। यहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। तेजस्वी यादव ने बताया, ‘उनका पूरा चेकअप किया जाएगा। उसके बाद इलाज शुरू होगा। फिलहाल बॉडी में मूवमेंट नहीं हो पा रहा है।’

    तेजस्वी ने बताया कि लालूजी जब पटना में गिरे हैं तो उसके बाद तीन जगहों पर उनके शरीर में फ्रैक्चर आया है। इसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई।

    तेजस्वी ने बताया कि पिताजी को बहुत सारी दवाएं दी जा रही हैं। अब जो भी कॉम्पलिकेशन हैं, उसे दूर करने में दवाओं का कोई असर हार्ट या किडनी पर नहीं पड़े इसलिए एम्स लाया गया है। एम्स में उनका पूरा चेकअप होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!