दिग्गज फुटबॉलर अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस निराश हो सकते हैं. मेसी ने कहा है कि कतर में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी विश्वकप होगा. यह वैश्विक टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होना है. मेसी अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेलने उतरेंगे. हालांकि वह एक बार भी अपनी टीम को यह चमचमाता विश्व खिताब नहीं दिला पाए हैं.
क्लब स्तर पर सफलता, लेकिन वर्ल्ड कप नहीं
35 साल के मेसी को वर्ल्ड कप में एक बार भी खिताबी सफलता नहीं मिल पाई है. वह चार बार इससे पहले फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह क्लब स्तर पर काफी सफल रहे हैं और उन्होंने कई खिताब जीते हैं लेकिन विश्व कप जीतना उनका सपना बना हुआ है. मेसी ने स्टार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह आखिरी बार वर्ल्ड कप में खेलने उतरेंगे.
चिंता और बेचैनी
मेसी के दुनियाभर में करोंड़ों फैंस हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘कुछ चिंता और बेचैनी है लेकिन यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप होगा.’ यह पहली बार है जब पीएसजी के इस स्टार ने अपने वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर खुलकर बात की. मेसी ने अब तक 2006, 2010, 2014 और 2018 में वर्ल्ड कप खेला है. अर्जेंटीना ने साल 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि तब खिताब जीतने से टीम एक कदम दूर रह गई थी, जब जर्मनी ने वर्ल्ड कप जीता था.
राष्ट्रीय टीम से रिटायरमेंट पर बात नहीं
मेसी ने यह साफ नहीं किया कि वह अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम से खेलते रहेंगे या नहीं. अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप-2022 में अपने अभियान का आगाज ग्रुप-सी में 22 नवंबर को सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इसके बाद उसक भिड़ंत मेक्सिको और पोलैंड से होगी. मेसी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हम वर्ल्ड कप में खिताब जीतने के दावेदारों में हैं या नहीं, लेकिन अर्जेंटीना का इतिहास देखें तो हम दावेदारों में जरूर हैं.’ बता दें कि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में वर्ल्ड कप जीता है.