• Tue. Nov 26th, 2024

    Brahmastra Collection Day 6: छठे दिन और गिर गई ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई, कहीं सोमवार तक सब गुड़-गोबर न हो जाए!

    ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई सोमवार से लगातार गिर रही है। मंगलवार को कमाई में 20 परसेंट की कमी आई थी, जबकि बुधवार को 15 परसेंट कमाई और गिर गई है। फिल्‍म ने 6 दिनों में 161.11 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ बॉक्‍स ऑफिस पर धीरे-धीरे आगे तो बढ़ रही है, लेकिन हर दिन इसकी कमाई गिरती जा रही है। फर्स्‍ट वीकेंड में एडवांस बुकिंग के बूते इस फिल्‍म ने 100 करोड़ से अध‍िक की कमाई की। लेकिन सोमवार से ही इसकी कमाई अब लगातार गिर रही है। एक दिन पहले मंगलवार को सभी पांच भाषाओं में 12.50 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने बुधवार को अब 10.53 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। यही नहीं, हिंदी वर्जन में भी फिल्‍म ने बुधवार को 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। जबकि मंगलवार को इसने हिंदी में 11.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कमाई में 15 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है।

    अयान मखुर्जी के डायरेक्‍शन में बनी Brahmastra गुरुवार को Box Office पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लेगी। 6 दिनों में इस फिल्‍म की कुल कमाई जहां हिंदी वर्जन में 146.25 करोड़ रुपये हो गई है, वहीं सभी पांच भाषाओं में कुल कमाई का आंकड़ा अब 161.11 करोड़ रुपये है। इसमें कोई जिस तरह से हर दिन फिल्‍म की कमाई 15-20 परसेंट तक गिर रही है, अनुमान यही है कि पहले हफ्ते में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ हिंदी वर्जन से करीब 154 करोड़ रुपये और देशभर में सभी पांच भाषाओं में 169-170 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेगी।

    ऐसे ही रहा तो खर्च भी नहीं निकाल पाएगी ‘ब्रह्मास्‍त्र’
    यहां एक बात गौर करने वाली है। ओपनिंग डे के मुकाबले पहले सोमवार को Ranbir Kapoor की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ की कमाई में 50 परसेंट से अध‍िक की गिरावट आई थी। इसके बाद हर दिन 15-20 परसेंट के दर से कमाई कम हो रही है। यह ट्रेंड इस फिल्‍म के लिए आगे घातक साबित हो सकता है। क्‍योंकि शनिवार और रविवार को एक बार फिर वीकेंड के कारण फिल्‍म की कमाई बढ़ तो जाएगी, लेकिन इसके बाद फिल्‍म अपने दूसरे सोमवार को बिखर सकती है। अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो बहुत आश्‍चर्य नहीं होगा, अगर फिल्‍म अपने दूसरे सोमवार को 4 करोड़ रुपये के करीब बिजनस करे। ऐसा होता है कि 410 करोड़ रुपये के महाबजट में बनी ‘ब्रह्मास्‍त्र’ के लिए अपना खर्च निकालना भी मुश्‍क‍िल हो जाएगा।

    हिट होने के लिए ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को पार करना होगा 500 करोड़ का आंकड़ा
    ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने पूर्वी पंजाब से लेकर मैसूर तक कई सर्किट्स में अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के कमाई को छह दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है। ‘सूर्यवंशी’ महाराष्‍ट्र और गुजरात में ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी। लेकिन ‘ब्रह्मास्‍त्र’ को यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इस फिल्‍म को अगर बॉक्‍स ऑफिस पर हिट का तमगा लेना है तो 500 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार करना होगा।

    भारत में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी 5 भाषाओं में)
    पहला दिन, शुक्रवार: 36.42 करोड़ रुपये
    दूसरा दिन, शनिवार: 41.36 करोड़ रुपये
    तीसरा दिन, रविवार: 44.8 करोड़ रुपये
    चौथा दिन, सोमवार: 15.5 करोड़ रुपये
    पांचवां दिन, मंगलवार: 12.50 करोड़ रुपये
    छठा दिन, बुधवार: 10.53 करोड़ रुपये
    कुल कमाई- 161.11 करोड़ रुपये

    भारत में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (हिंदी वर्जन से)
    पहला दिन, शुक्रवार: 32 करोड़ रुपये
    दूसरा दिन, शनिवार: 38 करोड़ रुपये
    तीसरा दिन, रविवार: 41.5 करोड़ रुपये
    चौथा दिन, सोमवार: 14 करोड़ रुपये
    5वां दिन, मंगलवार: 11.25 करोड़ रुपये
    6ठा दिन, बुधवार: 9.50 करोड़ रुपये
    कुल कमाई-146.25 करोड़ रुपये

    Share With Your Friends If you Loved it!