• Thu. Jan 23rd, 2025

    रीवा में दर्दनाक हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में दिवाली मनाने घर जा रहे 15 मजदूरों की मौत; 40 से ज्यादा घायल

    मध्य प्रदेश के रीवा के पास नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. रीवा पुलिस ने इस हादसे में अभीतक 15 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. इस भीषण और दर्दनाक हादसे में 40 लोगों के घायल हो गए. कुछ राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

    सुहागी पहाड़ी के पास भीषण टक्कर

    रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली में हुई भीषण टक्कर के बाद मौके पर कोहराम मच गया. वहीं रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं.

    मरने वाले श्रमिक 

    जानकारी के मुताबिक बस में सभी श्रमिक सवार थे. जो दीपावली मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. ये बस पहाड़ी से उतरते समय हादसे का शिकार हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस की केबिन में भी 3-4 लोग फंस गए थे.

    यूपी के CM ने किया मुआवजे का ऐलान

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के रीवा में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताने के साथ यूपी के सीएम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करके हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराया जाने का अनुरोध किया है. सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को रुपये दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं. 

    Share With Your Friends If you Loved it!