• Sun. Mar 30th, 2025

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Namo Bharat में मुफ्त यात्रा करने का तरीका जाने

    Namo Bharat

    Namo Bharat Train में फ्री सफर करना चाहते हैं तो आपको पहले कुछ जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए. चलिए आपको समझाते हैं कि आप लोगों को कैसे नमो भारत की फ्री टिकट मिल सकती है? टिकट तो आप लोगों को बेशक फ्री मिल जाएगी लेकिन इसके लिए कुछ सिंपल स्टेप्स और कुछ शर्तों को मानना होगा.

    Also Read: भारत ने विकसित की पहली स्वदेशी MRI मशीन

    नमो भारत में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, आप लोगों की सुविधा के लिए एक नई और शानदार योजना को शुरू किया गया है. नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन उर्फ NCRTC ने पैसेंजर्स के लिए नया लॉयल्टी प्रोग्राम शुरू किया है. चलिए आपको समझाते हैं कि कैसे आप लोगों को नमो भारत में यात्रा के लिए फ्री ट्रिप मिल सकती है?

    Also Read : नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, बिल्डिंग प्लान की मंजूरी न होने पर कार्रवाई

    नमो भारत में फ्री राइड का फायदा उठाने के लिए आप लोगों को अपने लॉयल्टी प्वाइंट्स को रिडीम करना होगा. यहां समझने वाली बात यह है कि आखिर लॉयल्टी प्वाइंट्स मिलेंगे कैसे? यात्रियों को नमो भारत राइड के लिए खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर एक लॉयल्टी प्वाइंट दिया जाएगा और इस प्वाइंट को फ्री राइड के लिए आप बाद में आसानी से इस्तेमाल करेंगे.

    Also Read : Weather: जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक आंधी-बारिश, दिल्ली में तेज धूप

    प्वाइंट्स की कीमत और रिडीम प्रक्रिया

    एक प्वाइंट की कीमत 10 पैसा है, जैसे ही आप लोगों के पास न्यूनतम (कम से कम) 300 प्वाइंट्स जमा हो जाएंगे आप Namo Bharat Free Trip के लिए इन प्वाइंट्स को रिडीम कर पाएंगे. अगर गणित समझें तो 10 पैसे के हिसाब से 300 प्वाइंट्स की कीमत 30 रुपए के बराबर होगी. ध्यान दें कि, प्रोसेस को सिंपल बनाने के लिए एक साथ 5 ट्रिप्स रिडीम कराने का भी प्रावधान है.रिडीम ट्रिप 7 दिन तक मान्य होंगी, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी NCMC यूजर्स के लॉयल्टी प्वाइंट्स उनके अकाउंट में हर दिन के खत्म होने पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे जो अगले दिन रिफ्लेक्ट होंगे.

    Also Read : ‘पुष्पा’ के रंग में डूबे डेविड वार्नर, ‘रॉबिनहुड’ इवेंट में श्रीवल्ली पर थिरके

    मान लीजिए आप नमो भारत से यात्रा करने के लिए 100 रुपए खर्च किए तो आपको 100 प्वाइंट्स दिए जाएंगे जिनकी कीमत 10 रुपए के बराबर होगी. प्वाइंट्स को टिकट वेंडिंग मशीन, टिकट रीडर और टिकट काउंटर पर चेक किया जा सकता है.नमो भारत ऐप के जरिए यात्री आसानी से प्वाइंट्स को ट्रैक और रिडीम कर पाएंगे, प्वाइंट्स को रिडीम करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें. ऐप ओपन करने के बाद नीचे दिख रहे अकाउंट सेक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

    अकाउंट सेक्शन में लॉयल्टी प्वाइंट ऑप्शन को चुने, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके पास कुल कितने प्वाइंट्स हैं. इसी पेज पर आपको राइड साइड में ऊपर की तरफ रिडीम ऑप्शन भी मिलेगा, प्वाइंट्स रिडीम करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करे.

    Also Read : औरंगजेब विवाद के बीच VHP ने हुमायूं के मकबरे का निरीक्षण किया

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Namo Bharat में मुफ्त यात्रा करने का तरीका जाने”

    Comments are closed.