• Mon. Dec 23rd, 2024

    9 की जगह 6 महीने में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

    देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच आज केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को लेकर बड़ा एलान किया है. कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया गया है. टीकाकरण पर सरकार की एडवाइजरी बॉडी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) ने सेकेंड डोज और बूस्टर डोज के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी.

    पहले सेकंड डोज और बूस्टर डोज के बीच की अवधि 9 महीने थी. अब इसे घटाकर 6 महीने या 26 हफ्ते कर दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि 18-59 वर्ष के सभी लोगों को दूसरी खुराक देने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने पर बूस्टर दिया जाएगा.

    केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

    केंद्र सरकार ने आज इसे लेकर सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को लिखे पत्र में कहा है, “निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVC) में सेकंड डोज की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद 18-59 वर्ष के सभी लाभार्थियों को बूस्टर डोज दी जाएगी.”

    इस पत्र में यह भी कहा गया है, “60 वर्ष और उससे अधिक के लाभार्थियों के साथ-साथ हेल्थ केयर वर्कर्स (HCW) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLW) को सरकारी CVC में सेकंड डोज लगने की तारीख से 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद बूस्टर डोज मुफ्त में दी जाएगी.”

    Share With Your Friends If you Loved it!