• Tue. Nov 5th, 2024

    विपक्षी एकता के गठबंधन को किसने दिया INDIA नाम रखने का प्रस्ताव?

    विपक्षी एकता के गठबंधन को किसने दिया INDIA नाम रखने का प्रस्ताव?

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के लिए “INDIA” नाम का प्रस्ताव रखा था। ANI न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस मुद्दे पर विदुथलाई चिरुथिगल काची (VCK) पार्टी के चीफ थोल तिरुमावलवन ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नाम पर सहमत नहीं थे, क्योंकि नाम में NDA के लेटर्स भी आते हैं। वहीं, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने मीटिंग के दौरान बताया कि INDIA नाम क्यों रखा जाना चाहिए।

    Also Read: US surpasses China as second K-pop biggest market

    उधर, विपक्षी गठबंधन INDIA ने ‘जीतेगा भारत’ को अपनी टैगलाइन बनाया है। इसी टैगलाइन का अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेशन भी किया जाएगा। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि विपक्षी दलों की मीटिंग के दौरान कई नेताओं ने महसूस किया था कि गठबंधन के नाम में भारत भी होना चाहिए। इसके बाद इसे टैगलाइन में शामिल किया गया।’

    Also Read: ‘पागल’ गाने के व्यूज खरीदने के लिए बादशाह ने चुकाए थे 72 लाख रुपये

    INDIA नाम पर नेताओं के अहम बयान…

    • विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से इंडिया हटाकर भारत कर लिया। उनका कहना है कि अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा था।
    • कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भाजपा इंडिया नाम पर बेवजह विवाद पैदा कर रही है। भाजपा ने खुद मेक इन इंडिया और शाइनिंग इंडिया जैसी स्कीम निकाली हैं।
    • आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि अब इलेक्शन NDA बनाम INDIA होंगे और इनमें INDIA की जीत होगी। सीट शेयरिंग पर अगली मीटिंग में चर्चा होगी।

    Also Read: Trinamul Congress’ Martyrs’ Day rally: Traffic restrictions

    कौन होगा विपक्ष का नेता?

    ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे गठबंधन में 26 पार्टियां हैं. क्या एनडीए इंडिया को चुनौती दे सकती है? क्या बीजेपी इंडिया को चुनौती दे सकती है? इंडिया को बचाना है, देश को बचाना है. भारत जीतेगा, इंडिया जीतेगा, देश जीतेगा, बीजेपी हारेगी. इस दौरान गठबंधन के नेता के सवाल पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये नाम समन्वय समिति तय करेगी.

    Also Read: Top U.S. General asserts that Ukraine counter-offensive is not a failure

    Share With Your Friends If you Loved it!