• Thu. Jan 23rd, 2025

    गोंदिया में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, हादसे में 50 से अधिक घायल; 10 की हालत गंभीर

    train accident

    महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के पास रायपुर से नागपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर होने की खबर आ रही है। इस हादसे के कारण तीन बोगी पटरी से उतर गई। इस ट्रेन एक्सिडेंट में 50 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

    इस संबंध में प्राप्त सूचना के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर की ओर प्रस्थान कर रही थी। तभी मालगाड़ी और पैसेंजर आमने-सामने आ गई। सिग्नल नहीं दिख रहा था। इस एक्सिडेंट में तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    हालांकि किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है। अन्‍य लोगों को सुरक्षित जगह पर भेज दिया गया है। हादसे के बाद ट्रेन के अंदर दबे लोगों को भी सुबह तक बाहर निकाला गया। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए गोंदिया के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया।

    Share With Your Friends If you Loved it!