दुनिया में एक नए चमत्कार ने हर किसी को हैरान कर दिया है. रेक्टल यानी मलाशय के कैंसर के कुछ मरीजों पर एक खास दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया जा रहा था. इसके नतीजे कैंसर के मरीजों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. ट्रायल में शामिल सभी 18 मरीजों में कैंसर ट्यूमर पूरी तरह खत्म पाया गया. ये स्टडी न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी है. स्टडी के लेखक और न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर के डॉक्टर लुइस ए डियाज ने कहा कि आज तक ऐसी कोई भी स्टडी नहीं आई है जिसमें ये दावा किया जा सके कि इलाज से किसी भी मरीज का कैंसर पूरी तरह से खत्म हो गया हो.
रेक्टल कैंसर के मरीजों को कीमोथेरेपी, रेडिएशन और कई तरह की सर्जरी से गुजरना पड़ता है. इसकी वजह से उन्हें कई आंत, मूत्र और यौन रोग हो जाते हैं. एक ट्रायल में पाया गया है कि कैंसर के इन मरीजों को अब इन प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना होगा. Dostarlimab नाम की दवा ने इनका ट्यूमर पूरी तरह खत्म कर दिया है.