• Thu. Jan 23rd, 2025

    पेटीएम हुआ डाउन, कई लोगों को पेमेंट करने में आ रही है परेशानी

    भारत में कई लोगों को पेटीएम से डिजिटल पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने रिपोर्ट्स की है कि उनका अकाउंट खुद ही ऐप से लॉगआउट हो गया है. कई लोगों की मनी सामने वाले तक नहीं पहुंच रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई थी. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने भी अपनी रिपोर्ट्स में पेटीएम डाउन होने की जानकारी शेयर की है और उन्होंने बताया के पेमेंट करने पर उन्हें भी परेशानी आई है और उनका अकाउंट ऐप में से लॉगआउट हो चुका है. पेमेंट भेजने पर सेशन टाइम आउट नजर आ रहा है.

    आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी कंफर्म किया कि पूरे भारत में पेटीएम यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों में नजर आया है, जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे शहर शामिल हैं.

    हालांकि थोड़ी देर बाद कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी शेयर की गई है. ट्वीट में बताया गया है कि ऐप में नेटवर्क ऐरर के चलते कई लोगों को लॉगइन करने में परेशानी आई और कई लोग पेमेंट भी नहीं कर पाए.

    Share With Your Friends If you Loved it!