• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत के डिफेंस एक्‍सपो से कुछ देशों के पेट में हो रहा दर्द, पीएम मोदी ने चीन पर ली चुटकी

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये देश का ऐसा पहला डिफेंस एक्सपो है जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि आज दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में भारतीय फर्मों के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत के व्यावसायिक कौशल में दुनिया के विश्वास को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 का ये आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है, जिसका संकल्प हमने अमृतकाल में लिया है. इसमें राष्ट्र का विकास भी है, राज्यों का सहभाग भी है. उन्होंने ये भी कहा कि एक नए भविष्य के लिए यह देश का सबसे बड़ा रक्षा एक्सपो है. मुझे पता है कि इससे कुछ देशों को असुविधा भी हुई है, लेकिन सकारात्मक मानसिकता वाले कई देश हमारे साथ आए हैं.

    ‘हम अफ्रीका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले’

    अफ्रीकन देशों के साथ भारत के संबध का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने हर जरूरत के समय दवाइयों से लेकर पीस मिशन्स तक अफ्रीका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास किया है. अब रक्षा क्षेत्र में हमारे बीच का सहयोग और समन्वय इन संबंधों को नई ऊंचाई देंगे. उन्होंने कहा, “कोरोना काल में जब वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया चिंता में थी, तब भारत ने हमारे अफ्रीकन मित्र देशों को प्राथमिकता देते हुए वैक्सीन पहुंचाई.”

    Share With Your Friends If you Loved it!