• Mon. Dec 23rd, 2024

    Morbi Bridge Collapse: दर्दनाक हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- मोरबी में लगा मन; आपदा में देश एकजुट

    PM Modi On Morbi Incident: प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी (Morbi) के दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. राहत-बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

    Morbi Bridge Gujarat

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (31 अक्टूबर को) सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती के मौके पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने सरदार पटेल को नमन किया और उनकी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का माल्यार्पण किया. केवड़िया में संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने मोरबी (Morbi) में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मन मोरबी में लगा हुआ है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं. सरकार पीड़ितों के साथ है. आपदा में देश एकजुट है.

    मोरबी में पीड़ितों से जुड़ा हुआ है मन

    गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज गिरने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है.

    राहत-बचाव कार्य में नहीं आने दी जाएगी कमी

    पीएम मोदी ने कहा कि घायलों का इलाज अस्पताल में लगातार चल रहा है. हादसे की खबर मिलने के बाद ही सीएम भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है. राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना  और वायुसेना लगी हुई है. लोगों की दिक्कतें कम से कम हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है.

    Share With Your Friends If you Loved it!