• Mon. Dec 23rd, 2024

    BJP नेता राहुल नार्वेकर बने नए विधानसभा स्पीकर

    महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग हुई तो शुरुआत से ही बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली. जिसके बाद उन्होंने कुल 164 वोट पाकर जीत हासिल की. बहुमत के लिए उन्हें 144 वोटों की जरूरत थी. वहीं एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले. खास बात ये रही कि एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया गया. वहीं सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट करने से इनकार कर दिया. CPI के विधायक विनोद निकोले के MVA के पक्ष में मतदान किया. 

    स्पीकर के चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा में जय शिवाजी, जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाए. साथ ही सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और सीएम एकनाथ शिंदे साथ नजर आए. 

    Share With Your Friends If you Loved it!