• Thu. Dec 19th, 2024

    58 साल के राजू श्रीवास्तव की कार्डियक अरेस्ट से गई जान

    मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. उन्हें 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आया था.

    पिछले कई दिनों से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. उनके ठीक होने की सभी को उम्मीद थी लेकिन आज सुबह यह दुखद खबर सामने आ गई. पिछले महीने राजू श्रीवास्तव की अचानक तबियत खराब हुई थी. इसके बाद से ही वह हॉस्पिटल में एडमिट थे.  

    दरअसल, राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर गए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्सरसाइज करते समय राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!