जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को बुधवार की सुबह हार्ट अटैक आया। राजू श्रीवास्तव 58 साल के हैं। वह अपने नियमित दिनचर्या को फॉलो करते हुए सामान्य दिनों की तरह सुबह दिल्ली स्थित जिम में वर्कआउट कर रहे थे। अचानक से ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते वक्त उनकी छाती में दर्द होने लगा। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें फौरन दिल्ली एम्स (AIIMS Delhi) में एडमिट कराया गया। राजू श्रीवास्तव एक्सरसाइज करते हुए इसका शिकार हुए। हालांकि, समय रहते मिली स्वास्थ्य सुविधा और देखभाल के कारण अब वे स्वस्थ हैं। पर यह जानना जरूरी है कि फिटनेस के प्रति सजग व्यक्तियों को भी हार्ट अटैक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। यहां हम उन कारणों की पड़ताल करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राजू श्रीवास्तव के खतरे से बाहर होने की खबर बताई है। हालांकि यह बहुत राहत की बात है कि वे अब खतरे से बाहर हैं। आपको बता दें की कॉमेडी शोज करने के साथ ही वे कई बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुके हैं।
कई अन्य सेलिब्रिटी भी हो चुके हैं इसका शिकार
बीते कुछ दिनों में कई युवा टीवी कलाकारों को कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा है। जो कुछ के लिए घातक साबित हुआ। क्या इस समस्या का कारन स्ट्रेस है? या कुछ और? क्योंकि कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते केसेज ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ महीनों पहले ठीक इसी प्रकार प्रसिद्ध गायक केके ने भी हार्टअटैक होने के कारण हम सभी को अलविदा कह दिया। वहीं दूसरी ओर टीवी दुनिया के जाने-माने हस्ती सिद्धार्थ शुक्ला ने भी बीते सितंबर में कार्डियक अरेस्ट से अपनी जान गवाई थी। इसी के साथ राज कौशल, सुरेखा सीकरी जैसे कई अन्य सेलिब्रिटी ने हार्ट फेल होने से अपनी जान गवाई है।