• Wed. Jan 22nd, 2025

    बीसीसीआई को मिला 36वां बॉस, पहली बार पद पर बैठेगा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए बॉस के रूप में 1983 विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी को चुना गया है। बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अक्ष्यक्ष बने हैं और वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे। हालांकि, पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही थीं लेकिन मंगलवार को मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की एजीएम में यह फैसला किया गया। इसके अलावा जय शाह लगातार दूसरी बार बीसीसीआई सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    हालांकि, अभी विस्तृत ऑफिस बियरर्स की पूरी लिस्ट का इंतजार है लेकिन जानकारी के मुताबित असम क्रिकेट बोर्ड के सचिव रहे डेबजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। वहीं जय शाह अब सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी के साथ भी बतौर सेक्रेटरी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि बीसीसीआई गांगुली को आईसीसी चेयरमैन के लिए भी नहीं एनडॉर्स करेगा और मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का ही समर्थन दूसरे कार्यकाल के लिए करेगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!