• Wed. Jan 22nd, 2025

    हिमाचल प्रदेश में रोपवे हुआ खराब, हवा में अटकी 8 जान

    हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में मौजूद रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आ गई है, जिसकी वजह से उसमें 8 टूरिस्ट फंस गए हैं. फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रोली भेजी गई है. Timber Trail (cable-car) में आई दिक्कत की वजह से ये 8 जाने हवा में लटकी हुई हैं. फिलहाल तकनीकी टीम जल्द से जल्द केबलकार सर्विस को ठीक करने की कोशिश कर रही है. पुलिस भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

    सोलन जिले में मौजूद Timber Trail (cable-car) में से फिलहाल एक टूरिस्ट को बचा लिया गया है. बाकियों को बचाने की कोशिशें अभी जारी हैं.

    एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच मे अटकी. केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया है कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुकी है,उनका कहना है कहा कि रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वे लोग उतरने की स्थिति में नहीं है.

    पहले भी हुआ है ऐसा मामला

    ऐसी ही घटना कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में अक्टूबर, 1992 में हुई थी, जब दस लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी. आज भी लोग उस समय को याद करते हैं तो सिहर उठते हैं. तीन दिन तक दस लोगों की सांसे हवा में अटकी रही व एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. उस समय आर्मी व एयर फोर्स के जवानों ने सैकडों फुट की ऊंचाई पर फंसे लोगों की जान को बचाया था. टिबर ट्रेल रोपवे में ट्रॉली फंसने की सूचना चारों तरफ आग की तरह फैल गई थी. इसमें फंसे पर्यटक दिल्ली व पंजाब के थे.

    Share With Your Friends If you Loved it!