• Fri. Apr 4th, 2025

    13 साल के लड़के का यौन शोषण, 6 नाबालिग लड़कों पर आरोप

    देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक नाबालिग लड़के पर यौन हमले का मामला सामने आया है. 13 साल के लड़के के साथ 6 लड़कों द्वारा दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया है. आरोपी सभी लड़के भी नाबालिग हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने लड़के का वीडियो भी बनाया था. पीड़ित का आरोप है कि पिछले 5 महीने से उसका यौन शोषण किया जा रहा था.

    मुबंई के गोरेगांव इलाके में वनराई पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पोक्सो, आईटी एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी और पीड़ित एक ही इलाके में रहते हैं.

    इससे पहले शुक्रवार को मुंबई के माहिम में एक नाबालिग लड़के द्वारा अपनी 4 साल की छोटी बहन के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया था. लड़के की उम्र 14 साल है. उसे पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में लेकर डोंगरी के बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

    Share With Your Friends If you Loved it!