• Mon. Dec 23rd, 2024

    अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े ने झटके बड़े अवॉर्ड्स, रणवीर सिंह की झोली में गिरा खास सम्मान

    साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (एसआईआईएमए) के 10वें संस्करण का आयोजन में बेंगलुरु में हुआ। दक्षिण भारत के इस सबसे बड़ा मूवी अवॉर्ड शो में हर इवेंट में सबका ध्यान खींच लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी शिरकत की है और एक बार फिर से उन्होंने इस शो में भी अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया। पुष्पा फिल्म का फेमस डायलॉग तमिल में बोलते हुए उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड का हाल ही में समापन हुआ है। इस अवार्ड फंक्शन में रणवीर सिंह खास मेहमान के रूप में शामिल हुए थे और हमेशा की तरह वह स्टेज पर अपने एनर्जेटिक अंदाज में नजर आए। इस दौरान रणवीर सिंह खूब मस्ती के मूड में दिखे और पुष्पा का डायलॉग बोलकर अभिनेता ने सबका दिल जीत लिया।

    रणवीर सिंह का स्वैग

    साझा किए गए वीडियो में रणवीर सिंह को स्टेज पर व्हाइट कलर के सूट में देखा जा सकता है। इस दौरान वह अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं’ को उनके ही स्टाइल में तमिल  भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं। रणवीर के ये डायलॉग बोलने के बाद अल्लू अर्जुन के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखी जा सकता है।

    दक्षिण भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो

    गौरतलब है कि एसआईआईएमए दक्षिण भारत का सबसे बड़ा मूवी अवॉर्ड शो है और पूरे दक्षिण भारतीय क्षेत्र में इसकी टेलीविजन की पहुंच 50 प्रतिशत से अधिक है। यह मूवी अवॉर्ड्स साउथ इंडियन सिनेमा की वास्तविक झलक पेश करता है और इसके साथ ही यह देशभर के साउथ सिनेमा प्रशंसकों को उनके पसंदीदा साउथ स्टार्स से जोड़े रखता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!