• Thu. Sep 19th, 2024

    शमी, सिराज और शार्दुल टीम इंडिया से जुड़ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे

    टी20 वर्ल्ड कप में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम भी काफी समय पहले ही पर्थ पहुंच चुकी है और तैयारियों में जुट गई है। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले ही टीम इंडिया को तीन बड़े झटके लगे। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक चाहर भी चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं। उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था।

    हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है, लेकिन एक बड़ा अपडेट सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तीन तेज गेंदबाज गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे हैं। इनमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। यह तीनों गुरुवार को पर्थ रवाना हो सकते हैं। इनमें से सिराज और शार्दुल स्टैंडबाय लिस्ट में भी नहीं थे। शार्दुल की किस्मत दीपक चाहर के चोटिल होने पर खुल गई। वहीं, सिराज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेथ ओवर्स में शानदार बॉलिंग की थी।

    जो चार खिलाड़ी पहले स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किए गए थे, उनमें- शमी के अलावा दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई शामिल थे। इनमें से सिर्फ शमी ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!