• Mon. Dec 23rd, 2024

    भारत में सूर्य ग्रहण आज, बंद रहेंगे मथुरा के कई मंदिर 

    भारत में आज आंशिक सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2022) होगा. इस वजह से आज होने वाली गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) नहीं होगी. गोवर्धन पूजा अब 26 अक्तूबर को की जाएगी. भैया दूज भी बुधवार को ही मनाया जाएगा. सूर्यग्रहण की वजह से मथुरा के बांके बिहारी मंदिर समेत कई प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. यह सूर्यग्रहण इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण है. भारत में यह शाम चार बजकर 22 मिनट से शुरू होगा. इसका समापन सूर्यास्त के समय छह बजकर 32 मिनट पर होगा.

    भारत में सूर्यग्रहण

    भारत में सूर्यग्रहण शाम 4 बजे से देखा जाएगा. इसलिए इस बार इसका सूतक काल 25 तारीख को तड़के ही शुरु हो जाएगा, जिस वजह से इस दिन कोई पूजा पाठ आदि नहीं किया जाएगा. मंदिरों के द्वार बंद हो जाएंगे. देश के कई हिस्सों सूर्य ग्रहण देखा जाएगा. दिल्ली, बंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर लगेगा. भारत में यह शाम चार बजकर 22 मिनट से शुरू होगा. इसका समापन सूर्यास्त के समय छह बजकर 32 मिनट पर होगा.

    Share With Your Friends If you Loved it!