• Mon. Dec 23rd, 2024

    बिग बॉस फेम और BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत, गोवा में हार्ट अटैक से गई जान

    हरियाणा बीजेपी की नेता और बिग बॉस फेम व टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया है. उनका निधन सोमवार रात को गोवा में हुआ है. इस खबर के आने से उनके करोड़ों फैन में शोक की लहर है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी फोगाट की मौत को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. सोनाली फोगाट भारत में बंद हो चुके टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं.

    पति की भी हुई थी संदिग्ध हालात में मौत

    जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट का पहले से ही 22 से 25 अगस्त तक गोवा घूमने का प्लान था. ऐसे में वह गोवा गई हुई थीं. सोनाली फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान और उनकी टीम का एक अन्य व्यक्ति भी गोवा में उनके साथ मौजूद था. सोनाली फोगाट की मौत की खबर के बाद उनके परिवारवाले हरियाणा के हिसार जिले के भूथन गांव से गोवा रवाना हो गए हैं. बता दें कि 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट भी हरियाणा के फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे.

    मौत से पहले इंस्टाग्राम पर डाला था वीडियो!

    सोनाली फोगाट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 13 घंटे पहले एक उनका एक वीडियो भी अपलोड हुआ है. माना जा रहा है कि अपने गोवा टूर के दौरान ही उन्होंने इसे शेयर किया था. इस वीडियो में वह जिस जगह दिख रही हैं, वह कोई गांव जैसा दिख रहा है. उनके पीछे महिलाएं बैठी हुई हैं. इस वीडियो को लेकर

    Share With Your Friends If you Loved it!