• Mon. Dec 23rd, 2024

    बच्चों से सेवा करवाने वाली टीचर निलंबित

    बावन ब्लाक के परिषदीय स्कूल पोखरी में बच्चे से हाथ पैर दबवाने का वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने सहायक टीचर को निलंबित कर दिया है। टीचर की वीडियो वायरल हुई है जिसमें वो क्लास के अंदर स्टूडेंट्स से हाथ दबवा रही हैं। यहां तक की वो बच्चों को धमकाते दिख रही हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे टीचर कुर्सी पर बैठकर आराम फरमाते हुए पानी पी रही हैं और पास खड़ा बच्चा उनकी सेवा करते हुए हाथ दबा रहा है। वीडियो में टीचर बच्चों को धमकाते दिख रही है।

    आरोप है कि शिक्षिका ने बच्चों से पैर भी दबवाए हैं। कहा जा रहा है कि वो बच्चों को पढ़ाती नहीं है केवल क्लास में आकर अपना आराम करती हैं। यहां तक की उनपर कई और आरोप लगे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर दिया। बच्चों ने भी अधिकारियों को बताया कि उनकी टीचर कैसे खराब व्यवहार करती थीं।

    बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि प्राथमिक स्कूल पोखरी में सहायक टीचर उर्मिला सिंह तैनात हैं। बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती हैं। पढ़ाने में रुचि नहीं लेती हैं। कक्षा कक्ष को अंदर से बंद कर लेती हैं। खाना खाकर कमरे में ही हाथ पैर धो लेती हैं। अक्सर गैरहाजिर रहती हैं। उन्हें मनोचिकित्सक के परीक्षण की आवश्यकता है। 

    बीएसए ने बताया कि बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिक्षिका कक्षा कक्ष में बच्चे से हाथ दबवाते दिख रही हैं। हेडटीचर से मामले में आख्या मांगी गई तो उन्होंने भी इसकी पुष्टि की। इसलिए सहायक टीचर को बच्चों से हाथ पैर दबवाने, मारपीट करने, स्कूल परिसर में तेज गति से स्कूटी से चक्कर लगाने, हेडटीचर के निर्देश न मानने के आरोप में निलंबित किया गया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!