देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत (India) के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी (Pakistani Terrorists) और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था.
इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है. आज का दिन ‘ऑपरेशन विजय’ (Operation Vijay) की सफलता का प्रतीक माना जाता है. साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था.
‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान भारत के कई वीर सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी, लेकिन वह एक इंच भी अपनी जमीन से पीछे नहीं हटे थे. कारगिल विजय दिवस के मौके पर हर साल देश के वीर जवानों को याद करते हुए उनकी वीरता और साहस के किस्से हर जगह सुनाए जाते हैं. आज के दिन हर कोई एक-दूसरे को रोमांच से भर देने वाले संदेश भेजता है. आज हम भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश जिससे आप आज के दिन को खास बना सकते हैं.