• Sat. Oct 5th, 2024

    एलन मस्क ने किया ऐलान-Twitter Blue Tick के लिए हर महीने चुकाने होंगे $8

    कई महीनों से चर्चा में चल रहा ट्विटर अभी और कई दिन तक चर्चा में रहने वाला है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कब्जा करने के बाद एक तरफ जहां एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल सहित टॉप तीन अधिकारियों की कम्पनी से छुट्टी कर दी तो अब वहीं, उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक पाने वाले यूजर्स को झटका दिया है. ऐसे यूजर्स को अब ट्विटर को रुपये देने होंगे. अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक अकाउंट रखते हैं तो आपको हर महीने लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

    पहले ट्विटर की योजना वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की थी. लेकिन इस शुल्क के बारे में सुनते ही यूजर्स ने इसका विरोध किया और शुल्क को 8 डॉलर किया गया, जो कि 661.73 भारतीय रुपये है. पूरे विश्व में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है. भारत की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 24 मिलियन से भी अधिक ट्विटर अकाउंट हैं. वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो यहां करीब 77 मिलियन ट्विटर अकाउंट हैं और जापान में लगभग 58 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. इन आंकड़ों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में ट्विटर कितनी कमाई करेगा. मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था.

    Share With Your Friends If you Loved it!