एलन मस्क ने चेन्नई में जन्मे भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर श्रीराम कृष्णन को एक कोर टीम में शामिल किया है. यह कोर टीम ही अधिग्रहण के बाद ट्विटर में होने वाले बदलावों की रूपरेखा तय कर रही है. श्रीराम एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, अन्ना यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं.
ट्विटर के अधिग्रहण के बाद बेशक भारतीय सीईओ पराग अग्रवाल को एलन मस्क ने बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन ट्विटर की तरक्की की इबारत एक बार फिर एक भारतीय लिखता दिख रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने चेन्नई में जन्मे भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर श्रीराम कृष्णन को एक कोर टीम में शामिल किया है. यह कोर टीम ही अधिग्रहण के बाद ट्विटर में होने वाले बदलावों की रूपरेखा तय कर रही है.
ट्विटर में पहले भी कर चुके हैं काम
श्रीराम कृष्णन ने अपने करियर की शुरुआत माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ की थी. वह ट्विटर में भी काम कर चुके हैं और मौजूदा समय में वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (जिसे इसके संक्षिप्त नाम a16z से भी जाना जाता है) में पार्टनर हैं, उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए एक ट्वीट किया कि