• Mon. Dec 23rd, 2024

    Twitter को खत्म कर देगा TikTok!, सामने आया Internal डॉक्यूमेंट

    एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि ट्विटर लगातार अपने एक्टिव यूजर्स (Twitter active users) को खो रहा है। यूजर्स पहले की तरह प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं है। साथ ही बताया जा रहा है कि ट्विटर की जगह यूजर्स यूट्यूब (YouTube) और टिकटॉक (Tiktok) जैसी वेबसाइट्स की ओर जा रहे हैं।

    कथित तौर पर रॉयटर्स (Reuters) के हाथ ट्विटर से संबंधित एक इंटरनल डॉक्यूमेंट लगा है। इस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, यूजर्स ट्विटर पर पहले के मुकाबले काफी कम एक्टिव है। खास तौर पर नियमित रुप से साइट पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स की संख्या में गिरावट आई है। दस्तावेज में रोजाना एक्टिव रहने और एक हफ्ते में 3-4 ट्वविट करने वाले यूजर्स को Heavy tweeter कहा गया है। साइट पर Heavy tweeter 10% यूजर्स का एक छोटा हिस्सा है, लेकिन कंपनी का 90 फीसदी रेवेन्यू जनरेट इन्हीं से होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Heavy tweeter की साइट पर कोरोना महामारी के बाद से ही एक्टिविटी काफी कम हो गई है। जोकि ट्विटर के लिए बड़ा गंभीर विषय है। ये सभी यूजर्स क्यों सक्रिय नहीं है और कहां गये, इसको लेकर किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। ये सभी बातें ट्विटर शोधकर्ता ने आंतरिक दस्तावेज़ में लिखा है जिसका शीर्षक है, Tweeters कहाँ गए?

    ट्विटर से लोगों का भर गया मन

    समय के साथ सोशल मीडिया साइट्स में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। आज का दौर मीम्स, शार्ट वीडियो इत्यादि का है। ट्विटर मूल रुप से न्यूज, करेंट के मुद्दों, सूचना और जानकारियों को साझा करने लिए जाना जाता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स का पारंपरिक लोकप्रिय विषयों जैसे-न्यूज, स्पोर्ट्स और मनोरंजन से रुचि कम हो रही है। साथ ही फैशन और मशहूर हस्तियों से जुड़े विषयों पर एक्टिव रहने वाले यूजर्स को भी ट्विटर तेजी से खो रहा है। अंग्रेजी बोलने वाले यूजर्स की एक्टिविटी साइट पर तेजी से कम हुई है।

    Heavy tweeter कहां और क्यों जा रहे हैं

    ट्विटर रिसर्च ने एक्टिव यूजर्स की संख्या में गिरावट के पीछे का कारण इंस्टाग्राम और टिकटॉक को बताया है। Heavy Tweeters यूजर्स को वीडियो-फ्रेंडली वेबसाइटों अपनी ओर आकर्षित कर रही है। उनकी रुचि ई-स्पोर्ट्स और स्ट्रीमिंग पर्सनैलिटी की तरफ है। ट्विट, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म को Heavy tweeter यूजर्स का नया अड्डा कह सकते हैं।

    ट्विटर का काम कर रहा टिकटॉक

    आश्चर्य करने वाली बात यह है कि शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक न्यूज देने का भी काम कर रहा है। यानी कि एक तरह से टिकटॉक अब ट्विटर का भी काम करने लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में अधिकतर लोग टिकटॉक से न्यूज और खबरें हासिल करते हैं। 26 फीसदी अमेरिकन का कहना है कि उन्हें टिकटॉक पर नियमित खबरें मिलती है। खासतौर पर यह संख्या बीते 2-3 साल में तेजी से बढ़ी है। साल 2020 में टिकटॉक से न्यूज हासिल करने वालों की संख्या 3% थीं, जोकि 2022 में बढ़कर 10% पर पहुंच गई है।

    Share With Your Friends If you Loved it!