• Wed. Nov 6th, 2024

    जापान में आने वाला है महाविनाशकारी तूफान नानमाडोल

    जापान में करीब 20 लाख लोग कहीं और चले जाने को कहा गया है। इसकी वजह है देश की तरफ बढ़ रहा महाविनाशकारी तूफान नानमाडोल और इसकी वजह से मौसम विभाग की तरफ से असाधारण तौर पर ‘खास चेतावनी’ जारी की गई है। जापान की न्‍यूज एजेंसी एनएचके ने कहा है कि यह ताकतवर तूफान रविवार को किसी भी समय दस्‍तक दे सकता है। एनएचके ने बताया कि शनिवार को चार स्‍तरीय के बचाव निर्देश जारी किए गए हैं।

    सबसे शक्तिशाली तूफान

    इस तूफान को दूसरा सबसे शक्तिशाली तूफान करार दिया जा रहा है। इसकी वजह से दक्षिणी क्यूशू क्षेत्र के कागोशिमा, कुमामोटो और मियाजाकी में रह रहे लोगों को खतरा पैदा हो गया है। जापान के मौसम विभाग की तरफ से कोगोशिमा क्षेत्र में बसे लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई थी।

    मौसम विभाग ने बताया खतरनाक

    रविवार को तूफान की वजह से कागोशिमा में भारी बारिश की आशंका है। इसके बाद यह तूफान उत्‍तर की तरफ बढ़ेगा और फिर जापान के मुख्‍य द्वीप की तरफ बढ़ जाएगा। जापान के मौसम विभाग के मुखिया रयूता कुरोरा ने बताया कि असाधारण तौर पर छोटे-छोटे तूफानों का खतरा है और इसकी वजह से समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और काफी तेज बारिश होगी। उन्‍होंने क्षेत्र में बसे लोगों से जल्‍द से जल्‍द निकल जाने की अपील की है।

    Share With Your Friends If you Loved it!