• Wed. Jan 22nd, 2025

    कन्नौज लाए गए आतंकी हमले में मारे गए मजदरों की शव, गांव में पत्नी-बेटे हुए बेहोश और हर आंख हुई नम

    कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमले में मारे गए श्रमिकों के शव गांव लाए जाने के बाद हर आंख नम है। वहीं उनके घरों में कोहराम मचा है, शव को देखकर बेटे और पत्नी बेसुध हो गए। गांव पहुंचे समाज कल्याण मंत्री, सांसद और तिर्वा विधायक ने शोकाकुल स्वजन को ढांढस बंधाया। साथ ही आर्थिक मदद और योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

    ठठिया थाना क्षेत्र के गांव दन्नापुरवा निवासी राम सागर और मुनेश के शव बुधवार सुबह नौ बजे गांव लाए गए। शव को देखते ही स्वजन में चीख पुकार मच गई। राम सागर के पुत्र प्रियांशु बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें उठाया और भीड़ से दूर ले गए। मुंह पर पानी की छींटे मारकर होश में लाया।

    गांव पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। सांसद सुब्रत पाठक भी गांव पहुंचे और स्वजन को मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया पीड़ित परिवारों को 11.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। शवों का अंतिम संस्कार बिल्हौर के अरौल में कोठी घाट पर किया जाएगा।

    दन्नापुरवा गांव में मातम

    दन्नापुरवा गांव में शवों को लाये जाने के बाद उनके घरों में चीख पुकार मच गई। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है और आसपास के गांवों से भी ग्रामीण पहुंच गए हैं। स्वजन का करुण क्रंदन हर आंख नम हो गई।

    Share With Your Friends If you Loved it!