• Mon. Dec 23rd, 2024

    R Madhavan के बेटे वेदांत ने तोड़ा स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड

    एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलकर स्टार बनने की सोचते हैं. वह एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहते हैं. कई स्टारकिड इंडस्ट्री में कदम भी रख चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत ने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. वह स्वीमिंग में अपना करियर बना रहे हैं और अपने पिता का नाम खूब रोशन कर रहे हैं. आर माधवन के बेटे वेदांत ने स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा है. जिसके बाद माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे को बधाई दी है.

    वेदांत ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 1500 मीटर फ्रीस्टाइल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. माधवन ने बेटे की इस उपलब्धि के बारे में सोशल मीडिया पर फैंस को बताया है. वह बेटे की इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं.

    वेदांत ने तोड़ा रिकॉर्ड

    माधवन ने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘कभी भी ना मत कहिए. 1500 मी. फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर रिकॉर्ड तोड़ा.’ माधवन ने अपने बेटे को भी इस ट्वीट में टैग किया है. वीडियो में वेदांत स्वीमिंग करते नजर आ रहे हैं. कमेंटेटर कहते हैं- 16 मिनट हो चुके हैं. उन्हंने अद्वैत पेज का 780 मी. रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

    Share With Your Friends If you Loved it!