• Thu. Jan 23rd, 2025

    व्हाट्सएप पर आया यह कमाल का फीचर्स, अब फोन बंद होने पर भी कर सकेंगे मैसेज

    इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) लगातार अपने यूजर्स को नए-नए सुविधाएं दे रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप ने बुधवार को एक और सुविधा की घोषणा करते हुए अपने नए व्हाट्सएप विंडोज एप (WhatsApp Windows Native App) को लॉन्च किया। अब तक केवल व्हाट्सएप वेब की मदद से लैपटॉप में व्हाट्सएप का यूज किया जा सकता था। इस एप की मदद से आप अब लैपटॉप में एप की मदद से  व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे। 

    Windows Native App की ऑफिशियल घोषणा करते हुए व्हाट्सएप ने कहा कि इस एप में विश्वसनीयता और स्पीड दोनों को बढ़ाया जाएगा। यूजर्स अपने फोन के ऑफलाइन होने पर भी विंडोज और मेक लैपटॉप में व्हाट्सएप नोटिफिकेशन और मैसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने कहा कि इस एप को यूजर्स के फोन को QR कोड से स्कैन करके लॉग-इन किया जा सकता है। अब तक व्हाट्सएप का यह Windows Native App मैक के लिए अपने डेवलेपमेंट फेज में हैं, इसके बीटा वर्जन को ही उपलब्ध किया गया है। हालांकि इस एप को विंडोज के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। यूजर्स Windows Native App को माइक्रोसॉफ्ट एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

    ऐसे होगा कनेक्ट

    विंडोज और मेक लैपटॉप में व्हाट्सएप नैटिव एप लॉग-इन करने के लिए आपको अपने फोन के व्हाट्सएप को ओपन करना है, फिर आई बटन पर टैप करके लिंक्ड डिवाइस ऑप्शन में जाना है। इसके बाद यहां से विंडोज और मेक लैपटॉप के व्हाट्सएप नैटिव एप के QR कोड को फोन से स्कैन करने का ऑप्शन आता है। स्कैन होते ही आप  विंडोज और मेक लैपटॉप के व्हाट्सएप नोटिफिकेशन और मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपका फोन ऑफलाइन होगा तो भी आप लैपटॉप में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

    Share With Your Friends If you Loved it!