• Wed. Jan 22nd, 2025

    स्विमिंग पुल में उतरते ही युवक पर आ गिरा स्लाइडिंग बोट, दर्दनाक मौत

    जमशेदपुर– अगर भीषण गर्मी से बचने के लिए आप भी अपने परिवार या फिर दोस्तों के साथ वाटर पार्क जा रहे हैं, तो जरा सावधानी बरतिये, वरना हल्की सी चूक या फिर लापरवाही आपके मौत की वजह बन सकती है. वाटर पार्क में मौत की एक ऐसी ही घटना झारखंड के जमशेदपुर से सामने आई है, जहां पलक झपकते ही एक युवक मौत के आगोश में आ गया. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला गालूडीह थाना क्षेत्र के बिरसा फन सिटी वॉटर पार्क में ये हादसा हुआ जिसमें एक युवक की जान चली गई.

    वाटर पार्क में नहाने के क्रम में ऊपर से स्लाइडिंग वोट युवक पर आ गिरा. बोट गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल लाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. मृतक युवक जॉनी कैवर्त (30) जमशेदपुर के बागुनहातु का रहने वाला था. बताया गया कि वह अपने 7 दोस्तों के संग जमशेदपुर से गालूडीह वाटर पार्क पहुंचा था. वाटर पार्क के पानी में सबसे पहले जॉनी ही उतरा था. उसके दोस्त लॉकर में कपड़े व अन्य सामग्री रख ही रहे थे कि अचानक पानी के ऊपर से तेजी से स्लाइडिंग बोट आकर जॉनी से टकरा गया.

    स्लाइडिंग बोट में एक महिला बैठी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्थल पर ही जॉनी लहूलुहान हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. आनन-फानन में उसे गालूडीह के निरामय हेल्थ केयर ले जाया गया जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. अनुमंडल अस्पताल लाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद स्विमिंग पुल में अफरातफरी मच गई लेकिन वाटर पार्क के प्रबंधक ने इसे नजरअंदाज करते हुए टिकट बेचना जारी रखा.

    Share With Your Friends If you Loved it!