हाल ही में केंद्र सरकार ने सेना में जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू करने का ऐलान किया है। अब इस अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। बिहार के नवादा और जहानाबाद में ‘अग्निवीर योजना’ के खिलाफ जमकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां छात्रों ने कई जगहों पर ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया. नवादा में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई स्थानों पर सड़क पर आगजनी की भी खबर है और छात्रों ने वाहनों के टायर जला दिए हैं। छपरा में गुस्साए छात्रों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी है। अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन ने अराजकता की हद पार की। आरा में ट्रैक पर बाइक फेंक कर आग लगाई।
केंद्र सरकार से योजना को वापस लेने की मांग
नवादा में छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ‘अग्निपथ योजना’ को वापस लेने की मांग की। छात्रों के भारी हंगामे को देखते हुए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। गुस्साए छात्रों ने कहा कि शारीरिक और मेडिकल होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह परीक्षा दें और सरकार को नई योजना को समाप्त कर देना चाहिए।