• Mon. Dec 23rd, 2024

    70.20 रुपये हुई एक डॉलर की कीमत, जानिए मजबूती के बड़े कारण

    Byadmin

    Dec 20, 2018 रुपये

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुरुवार के शुरुआती कारोबार में रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है। दोपहर के 12 बजकर 40 मिनट पर रुपया डॉलर के मुकाबले 70.20 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं आज दिन में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.63 के स्तर पर खुला था।

    केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया ने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में हो रहे सुधार के पीछे कई प्रमुख वजहें हैं। सबसे पहले गिरता क्रूड रुपये को सहारा देने का काम कर रहा है। अक्टूबर महीने से लेकर अब तक क्रूड की कीमतों में 35 फीसद तक की गिरावट देखी जा चुकी है। इसके अलावा डॉलर में आ रही लगातार गिरावट भी रुपये की मजबूती का प्रमुख कारण है। केडिया ने बताया कि फेड ही हालिया बैठक में संकेत दिए गए हैं कि वर्ष 2019 में सिर्फ दो बार ही ब्याज दरें बढ़ाई जाएंगी जबकि इससे पहले तीन बार इजाफे के संकेत दिए गए थे, इसने भी डॉलर के मुकाबले रुपये को बूस्ट दिया है।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.