भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह अदाणी ग्रुप के निवेशकों के लिए बेहद उत्साहजनक रही। मार्केट ओपन होते ही अदाणी ग्रुप के सभी लिस्टेड शेयर तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड करते नजर आए। इस तेजी ने न सिर्फ निवेशकों का कॉन्फिडेंस बढ़ाया बल्कि बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट भी सेट कर दिया। मार्केट ओपनिंग के तुरंत बाद अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। यह शेयर सुबह 9:45 बजे तक ₹92.10 यानी 4.12% की छलांग लगाकर ₹2,329.00 पर पहुंच गया। इस उछाल ने यह संकेत दिया कि इन्वेस्टर्स कंपनी की ग्रोथ और बिजनेस स्ट्रैटेजी को लेकर आश्वस्त हैं।
अदाणी एंटरप्राइजेज बना टॉप गेनर
अन्य शेयरों की बात करें तो Adani Green Energy ने 3.72% की बढ़त के साथ ₹892.75 का स्तर छू लिया, जबकि Adani Ports भी 2.93% की तेजी के साथ ₹1,165.00 पर ट्रेड कर रहा था। इन दोनों शेयरों में आई मजबूती से साफ है कि ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर और रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है।
Also Read: मुंबई हीरो के भाई की मांग तहव्वुर को फांसी दी जाए
Adani Total Gas ने भी बढ़िया परफॉर्म किया और ₹16.55 (2.86%) की तेजी के साथ ₹595.95 पर पहुंच गया। वहीं, Adani Power के शेयर 2.30% की मजबूती के साथ ₹520.15 पर ट्रेड कर रहे थे। Adani Energy Solutions ने भी बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड बनाए रखा और ₹9.60 (1.15%) की बढ़त के साथ ₹847.00 के स्तर पर पहुंचा।
NDTV, जो कि अदाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी है, ने भी अच्छी तेजी दिखाई और ₹2.56 (2.24%) बढ़कर ₹116.94 पर पहुंच गया। हालांकि, ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC का प्रदर्शन बाकी शेयरों के मुकाबले थोड़ा सुस्त रहा, फिर भी यह ₹1,999.65 पर हल्की बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया।
बाजार के लिए क्या है संकेत?
अदाणी ग्रुप के शेयरों में एकसाथ आई यह तेजी यह इशारा करती है कि मार्केट में ग्रुप को लेकर भरोसा वापस लौट रहा है। चाहे वह कॉर्पोरेट गवर्नेंस हो या ग्रोथ स्ट्रैटेजी, निवेशकों का रिस्पॉन्स फिलहाल पॉजिटिव नजर आ रहा है। अगर यह ट्रेंड बना रहा, तो आने वाले दिनों में इन शेयरों में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
Also read : विनीत ने बस एक नाम सुनकर साइन कर ली ‘जाट’, रणदीप हुड्डा को बताया सिक्योर एक्टर