वैश्विक मनोरंजन कंपनी ‘बनिजय’ ने घोषित रूप से कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी ‘एंडमोल शाइन इंडिया’ (एंडेमोल शाइन इंडिया) में अपने पूरे हिस्सेदारी हिस्सा ले लिया है। ज्ञात हो कि पहले ‘एंडमोल शाइन इंडिया’ में ‘बनिजय’ की 51% हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी 49% हिस्सेदारी ‘सीए मीडिया’ के पास थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बनिजय’ ने अब ‘एंडमोल शाइन इंडिया’ में CA मीडिया से शेष 49% हिस्सेदारी खरीदकर फर्म पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। इस अधिग्रहण ने देश में सबसे बड़े स्वतंत्र कंटेंट स्टूडियो के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
Also Read: मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कंटेनर ने जीप को मारी टक्कर, 4 यात्रियों की मौत
बता दें कि एंडेमोल शाइन इंडिया ‘बिग बॉस’, ‘मास्टर शेफ इंडिया’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शीर्ष शो का निर्माण करता है और यह ग्लोबल एंडमोल शाइन ग्रुप का हिस्सा है। 2012 में, CA मीडिया ने कंपनी में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी, इसका उद्देश्य एंडमोल को भारत का सबसे बड़ा कंटेंट प्रॉडक्शन हाउस बनाना था।
Also Read: Dhoni’s insane bike and vintage car collection gets ‘crazy’ reaction from ex-IND player
वहीं, बनिजय एशिया और एंडमोल शाइन इंडिया दोनों अब दीपक धर के नेतृत्व में काम करेंगे, जिन्हें फाउंडर व ग्रुप सीईओ बनाया गया है।
धर अब दोनों कंपनियों की प्रतिष्ठा बनाने के अलावा, पूरे बिजनेस की कंटेंट स्ट्रैटजी, पार्टनरशिप, नए बिजनेस और एलायंस का नेतृत्व करने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
Also Read: मध्य प्रदेश: 8 चीता की मौत के मद्देनजर एमपी ने नए वन अधिकारी की नियुक्ति की