• Mon. Dec 23rd, 2024

    निरंतर 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी,निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

    वैश्विक स्तर पर डॉलर की मजबूती के चलते भारतीय रुपये में गिरावट का दौर जारी है। सोमवार को रुपया पहली बार 71.21 रुपये के करीब पहुंच गया था। अब मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.27 के रिकॉर्ड निम्न स्तर पर पहुंच गया है।
    वहीं पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लगातार दसवें दिन बढ़ोतरी हुई। सभी मेट्रो सिटीज के मुकाबले मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

    यह एक चिंता का विषय बन चुका है। रुपये के गिरने का सीधा असर सेंसेक्स और निफटी पर भी पड़ा है। मंगलवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी रही। सोमवार को तेजी से शुरुआत के बाद बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 332.55 अंक गिकरकर 38,312.52 पर पहुंच गया था। जो कि मंगलवार को 38,226.81 पर आ गया। वहीं निफ्टी सोमवार को 98 अंक गिरकर 11582 पर बंद हुआ और मंगलवार को 11,545.75 पर बंद हुआ।

    वहीं केंद्र सरकार भी प्राकृतिक गैस के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ 70.95 के स्तर पर खुला था। गुरुवार को महीने के अंत में डॉलर की डिमांड और क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने से रुपया 15 पैसे टूटकर 70.74 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

    इस साल रुपया अब तक लगभग 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। जानकारों का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 72 का स्तर छू सकता है, जिससे क्रूड खरीदना और महंगा होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.