• Wed. Jan 22nd, 2025

    गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ एलन मस्क का नाम, बने 180 अरब डॉलर गंवाने वाले दुनिया के पहले शख्स

    Elon Musk sets Guinness World Record

    टेस्ला के शेयर गिरने के बाद एलन मस्क की दौलत बहुत कम हो गई। अब उनके पास निजी संपत्ति के सबसे बड़े नुकसान का रिकॉर्ड है। पैसों के इस नुकसान ने उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का हिस्सा बना दिया है। 2021 में उनकी संपत्ति 320 अरब डॉलर थी, लेकिन जनवरी 2023 में यह घटकर 138 अरब डॉलर रह गई।

    इतने कम समय में संपत्ति गंवाने के मामले में एलन मस्क ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक ये रिकॉर्ड जापान के टेक निवेशक मासायोशी सॉन के नाम था जिन्होंने 58.6 अरब डॉलर की संपत्ति 2000 में गंवाई थी। लेकिन अब एलन मस्क ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, एलोन मस्क ने कुल 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति खो दी है, जिससे वह उस स्थिति में आ गए हैं जहां अब उनके पास दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब नहीं है। एक फ्रांसीसी लक्ज़री ब्रांड प्रमोटर बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 190 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो उन्हें शीर्षक के लिए मस्क की एकमात्र वास्तविक प्रतियोगिता बनाती है।

    Elon Musk

    एलन मस्क ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर होने का तमगा भी छिनने के कगार पर है। भारत के गौतम अडानी कभी भी एलन मस्क को पीछे छोड़ सकते हैं। एलन मस्क की संपत्ति 130 अरब डॉलर है तो गौतम अडानी उनसे केवल 10 अरब डॉलर पीछे खड़े हैं और उनकी संपत्ति 120 अरब डॉलर है। 

    जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तबसे टेस्ला के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बाजार को उनका ये फैसला पसंद नहीं आया। बाजार को लगता है कि ट्विटर को चलाने के लिए एलन मस्क टेस्ला के और भी शेयर्स बेच सकते हैं। 

    Share With Your Friends If you Loved it!