• Fri. Sep 20th, 2024

    गौतम अडानी से अंबानी तक, 2022 में भारत के अमीर और हुए अमीर

    फोर्ब्स 2022 की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट आ चुकी है. लिस्ट के अनुसार, भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संयुक्त संपत्ति 25 अरब डॉलर बढ़कर 800 अरब डॉलर हो गई है. शेयर बाजार (Share Market) में एक साल पहले की तुलना में मामूली गिरावट के बावजूद धन में वृद्धि हुई, सबसे बड़ी गिरावट कमजोर रुपये की रही, जो इसी अवधि में 10 प्रतिशत तक गिर गई. गौतम अडानी (Gautam Adani) इस लिस्ट में टॉप पोजिशन पर हैं.

    उसके बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) नाम हैं. फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 385 अरब डॉलर है. भारत के सबसे अमीर व्यक्ति की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर है जबकि सबसे अमीर महिला की कुल संपत्ति 16.4 अरब डॉलर है. इस लिस्ट में 9 महिलाएं हैं.

    फोर्ब्स के अनुसार, इस साल 9 नए चेहरों को जगह मिली है, जिनमें से तीन के आईपीओ भी आए थे. फाल्गुनी नायर एक पूर्व बैंकर हैं, जो अपनी सौंदर्य और फैशन रिटेलर नायका का आईपीओ भी लेकर आई थी इस लिस्ट में 44 वें स्थान पर हैं. एथनिक गारमेंट मेकर रवि मोदी 50वें स्थान पर और शूमेकर रफीक मलिक, जिन्होंने पिछले दिसंबर में मेट्रो ब्रांड्स को बाजार में लिस्ट कराया था, इस लिस्ट में 89 वें स्थान पर मौजूद हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!