अडानी ग्रुप पर अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) बेहद भारी पड़ रही है। इसके पब्लिश होने के पश्चात् से ही गौतम अडानी के नेतृत्व वाली कंपनियों के शेयरों (Adani Stocks) में सुनामी आ गई है तथा ये भरभराकर गिर रहे हैं। शेयरों में जोरदार गिरावट का बुरा प्रभाव एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति की नेटवर्थ पर भी पड़ा है। फोर्ब्स के रियलटाइम बिलेनियर्स इंडेक्स में अभी तक चौथे पायदान पर उपस्थित गौतम अडानी एकदम से लुढ़ककर सातवें नंबर पर आ गए हैं।
पिछले साल गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले उद्योगपति थे। हालांकि इसी साल जनवरी में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई और भारतीय उद्योगपति को घाटा होने लगा। महज दो दिनों में अदानी ग्रुप के 10 शेयरों का मार्केट कैप 2.37 लाख करोड़ रुपये घट गया, जिससे गौतम अडानी की नेटवर्थ घटकर 100.4 अरब डॉलर रह गई।
Forbes के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, खबर लिखे जाने तक गौतम अडानी Top-10 Billionaires List में चौथे पायदान से खिसककर सीधे सातवें नंबर पर आ गए। इस उलटफेर में लंबे वक़्त तक गौतम अडानी से नीचे रहे वॉरेन बफे, बिल गेट्स और लैरी एलिसन उनके ऊपर निकल गए। शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में जो परिवर्तन आया है उसके अनुसार, Top-10 में पहले नंबर पर 215 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 170.1 अरब डॉलर के साथ काबिज हैं। अमेजन के को-फाउंडर जेफ बेजोस 122.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं।